LJP के महाभारत में चिराग पासवान, 5 जुलाई को हाजीपुर से ‘संघर्ष यात्रा’, कार्यकारिणी की मीटिंग में फैसला
LJP Chirag Paswan News: लोजपा में जारी सियासी घमासान के बीच चिराग पासवान ने रविवार को चाचा पशुपति पारस के पार्टी पर दावे को सिरे से खारिज कर दिया. चिराग पासवान ने ऐलान कर दिया है कि उनके साथ पार्टी है. चाचा पशुपति पारस के हर दावे गलत हैं. चिराग ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक बार फिर बहुमत के साथ होने की बात कही.
LJP Chirag Paswan News: लोजपा में जारी सियासी घमासान के बीच चिराग पासवान ने रविवार को चाचा पशुपति पारस के पार्टी पर दावे को सिरे से खारिज कर दिया. चिराग पासवान ने ऐलान कर दिया है कि उनके साथ पार्टी है. चाचा पशुपति पारस के हर दावे गलत हैं. चिराग ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक बार फिर बहुमत के साथ होने की बात कही. खुद को लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड को चेयरमैन बताया. चिराग के मुताबिक बैठक में बिहार समेत 12 राज्यों के स्टेट प्रेसिडेंट के साथ 90 प्रतिशत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए हैं. सभी ने उन्हें समर्थन दिया है. चिराग पासवान ने पार्टी में जारी लड़ाई को महाभारत से जोड़ा और कहा है इस लड़ाई में अपने सामने हैं.