Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया सीट पर जारी है रार, पप्पू यादव और तेजस्वी के बीच छिड़ी बयानों की जंग, Video
Lok Sabha Election 2024: जाप पार्टी का कांग्रेस में विलय कराने के बाद पप्पू यादव को उम्मीद थी कि महागठबंधन उन्हें कांग्रेस का उम्मीदवार बनाकर पूर्णिया सीट से मैदान में उतारेगी. लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. इसके बाद पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव और तेजस्वी यादव के बीच बयानबाजी का दौर चल पड़ा, जो अभी भी जारी है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज का मतदान 26 अप्रैल को होने वाला है. बिहार की 5 संसदीय सीटों के लिए इस चरण में वोटिंग होगी. दूसरे चरण के तहत पूर्णिया सीट में भी वोटिंग होगी. पूर्णिया में इसबार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. दरअसल, महागठबंधन में इस सीट को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस नेता पप्पू यादव इस सीट से ताल ठोक दी है. वहीं राजद ने बीमा भारती को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. वहीं, दावेदारी को लेकर चल रहे विवाद पर तेजस्वी यादव की बड़ी प्रतिक्रिया आई है. जाप पार्टी का कांग्रेस में विलय कराने के बाद पप्पू यादव को उम्मीद थी कि महागठबंधन उन्हें कांग्रेस का उम्मीदवार बनाकर पूर्णिया सीट से मैदान में उतारेगी. लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. इसके बाद पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव और तेजस्वी यादव के बीच बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो पूर्णिया की जनता के बीच जाने वाले हैं. सीट पर दावेदारी को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि जब सीट बंटवारे में पूर्णिया की सीट राजद के पास आयी है तो हम उम्मीदवार तो उतारेंगे ही.