Lok Sabha Election 2024: अमेठी नहीं रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi: रायबरेली की बात करें तो यह राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है. अमेठी के साथ-साथ रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है.

By Abhishek Anand | May 3, 2024 12:53 PM
राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, जानें अमेठी में स्मृति ईरानी का किससे होगा टक्कर ?

Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश की दो सीट इस वक्त चर्चा का केंद्र बन चुकी है. जी हां…पहली सीट अमेठी है जबकि दूसरी सीट है रायबरेली, जहां से कांग्रेस ने अपने पत्ते खोले दिए हैं. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जबकि केएल शर्मा को अमेठी से चुनाव मैदान में पार्टी ने उतारा है.

आपको बता दें कि यूपीए की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, हालांकि वह अब राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो चुकीं हैं. रायबरेली की बात करें तो यह राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है. अमेठी के साथ-साथ रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है. उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने गुरुवार को दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह सोनिया गांधी के हाथों पराजित हुए थे. गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा यानी केएल शर्मा के अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर राहुल गांधी 2019 में बीजेपी की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे.

Next Article

Exit mobile version