13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok sabha Election 2024: भीषण गर्मी को देख चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला!

Lok sabha Election 2024: दो चरण के लिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं जबकि तीसरे चरण के मतदान की तैयारी चल रही है. चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. चौथे चरण के मतदान के तहत तेलंगाना में वोटिंग होगी.

Lok Sabha Election 2024: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसका असर लोकसभा चुनाव में पड़ता नजर आ रहा है. खबर है कि तेलंगाना में भीषण गर्मी और लू की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, चुनाव आयोग ने 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए तेलंगाना के कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय बढ़ा दिया है. अब मतदाता समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बजाय, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच तेलंगाना के खम्मम में लू चल रही है. यहां का तापमान 45-50 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप राजनीतिक दलों की परेशानी बढ़ गई है. डोर-टू-डोर कैम्पेंन या सार्वजनिक रैलियां शाम को आयोजित की जा रहीं हैं. राजनीतिक दलों की बैठकें सुबह या शाम को आयोजित की जा रहीं हैं.

आपको बता दें कि तेलंगाना की 17 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना है. चौथे चरण (13 मई) को आदिलाबाद, पेड्डापल्ले, करीमनगर, निजामाबाद, जाहिराबाद, मेडक, मलकाजगिरी के अलावा सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नलगोंडा, भुवनगिरि, वारंगल, महबूबाबाद और खम्मम में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उल्लेखनीय है कि 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. देश में सात चरण में मतदान करवाए जा रहे हैं. दो चरण के लिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं जबकि तीसरे चरण के मतदान की तैयारी चल रही है. चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. चौथे चरण के मतदान के तहत तेलंगाना में वोटिंग होगी, जहां गर्मी का प्रकोप जारी है. यही वजह है कि चुनाव आयोग ने मतदान का समय बढ़ाने का फैसला लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें