Lok Sabha Election 2024: गुमला में राहुल गांधी की सभा में उमड़ी हजारों की भीड़

सभा में संविधान की प्रति दिखाते हुए राहुल गांधी बोले, 'नरेंद्र मोदीजी चाहते हैं कि ये जो किताब है खत्म हो जाए और बिना किताब के उनका राज चले. हम ये कभी नहीं होने देंगे. इस किताब को हम कभी नहीं खत्म होने देंगे.

By Abhishek Anand | May 7, 2024 3:24 PM
Loksabha Election 2024: गुमला में राहुल गांधी के इंतजार में जुटी हजारों की भीड़, देखिए विडियो

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने चाईबासा में जनसभा को संबोधित किया, जिसके बाद राहुल गुमला पहुंचे जहां भारी संख्या में राहुल गांधी को लोग सुनने पहुंचेजहां भारी संख्या में राहुल गांधी को लोग सुनने पहुंचे, इस दौरान राहुल ने कहा यह लोकसभा चुनाव संविधान और आदिवासियों, गरीबों और पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा के लिए है और संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन के नेता अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं.

सभा में संविधान की प्रति दिखाते हुए राहुल गांधी बोले, ‘नरेंद्र मोदीजी चाहते हैं कि ये जो किताब है खत्म हो जाए और बिना किताब के उनका राज चले. हम ये कभी नहीं होने देंगे. इस किताब को हम कभी नहीं खत्म होने देंगे. इस किताब के लिए हम जान देने को तैयार हैं सारे के सारे, आदिवासी, मैं, चंपई सोरेने जी, हेमंत सोरेन जी, कल्पना सोरेन जी सारे के सारे इस किताब की रक्षा के लिए जान देने को तैयार हैं.’

Next Article

Exit mobile version