लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग 7 चरणों में संपन्न हो चुकी है. एग्जिट पोल के शोर के बीच अब पार्टियों का रिएक्शन भी आ चुका है. अब बारी है मतगणना की. जी हां, मंगलवार को यानी आज परिणाम आ जायेंगे. सुबह 8 बज चुके हैं. तमाम मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस बार 7 चरणों का मतदान करवाने में कुल 44 दिन लगे. इस लोकसभा चुनाव में कुल 8360 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनकी किसमत का फैसला शाम तक हो जायेगा. आपको बताते चलें कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती मैनुअली शुरू होगी. इसके बाद ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी. यही वजह है कि रुझान मिलने में थोड़ी देर हो सकती है. सबसे पहला रुझान सुबह 9:30 के लगभग मिलेगा. उसके बाद नियमित अंतराल पर हर राउंड के नतीजे की घोषणा होती रहेगी.
सुरक्षा और पारदर्शिताः मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.