Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं. सुबह 10 बजे तक के चुनावी परिणामों की बात करें तो एनडीए गठबंधन को 291 और इंडिया गठबंधन को 223 सीटों पर आगे है. सीटों के शुरुआती रूझान में कांग्रेस के राज बब्बर गुड़गांव सीट से लीड कर कर रहे हैं बब्बर 43,181 सीटों से आगे हैं और उनके सामने टक्कर के लिए बीजेपी ते राव इंद्रजीत सिंह हैं. बीजेपी के मनोहर लाल करनाल हरियाणा से आगे चल रहे हैं. भाजपा के निशिकांत दूबे झारखंड के गोड्डा से आगे चल रहे हैं. भाजपा के मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से आगे रहे हैं. कांग्रेस की सुप्रिया सूले बारामती महाराष्ट्र से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा टीएमसी कीर्ती आजाद बर्धमान दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से आगे चल रही हैं. वहीं भाजपा से हेमा मालिनी मथुरा (यूपी) से आगे चल रही है. आप के सहीराम पहलवान दक्षिण दिल्ली से आगे चल रहे हैं. भाजपा ज्योतिराज सिंधिया गुना मध्यप्रदेश से आगे चल रहे हैं. भाजपा ओम बिरला कोटा राजस्थान से पीछे चल रहे हैं. सीपीएम के सायरा साह हलीम कोलकाता दक्षिण वेस्ट बंगाल से पीछे चल रहे हैं. भाजपा की सीता सोरेन दुमका झारखंड से पीछे चल रही हैं. बीजेपी के अरूण गोविल मेरठ यूपी से पीछे हैं.
Also Read: Lok Sabha Election Result: इन 5 सीटों पर सोशल मीडिया की कड़ी नजर, जानें क्या है खास