Lok Sabha Election Results 2024: बिहार में नीतीश बन रहे गेम चेंजर, झारखंड में एनडीए को लग रहा धक्का
Lok Sabha Election Results 2024: बिहार में नीतीश बन रहे हैं बड़े गेम चेंजर, विस्तार से जानें झारखंड और बिहार के सीटों का हाल.
Lok Sabha Election Result 2024: आज का दिन पूरे देश के लिए ख़ास है. देश को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. सात चरणों में हुए लोकसभा चुनावों की आज मतगणना जारी है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू है. अभी तक रुझानों में ये सामने आया है कि एनडीए गठबंधन 294 सीटों पर बढ़ रही है और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी 232 सीटों के साथ बढ़ोत्तरी कर रही है. किसी भी दल को बहुमत नहीं दिख रही, लेकिन एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वाराणसी सीट से शानदार जीत हासिल कर चुके हैं, लेकिन बीजेपी के कई बड़े दिग्गज जैसे कि स्मृति ईरानी, आर के सिंह जैसे लोगों को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा. बात करें अगर झारखंड और बिहार के रुझानों की तो बिहार में चिराग पासवान की लोजपा ने अपने पांचों सीटों पर भारी मतों से विजय हासिल की है, पूर्णिया से पप्पू यादव निर्दलीय जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं झारखंड के खूंटी में भाजपा के अर्जुन मुंडा को कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने करारी हार दी है और दुमका सीट जहां से सीता सोरेन लड़ रही हैं. बता दें कि इसे भी झारखंड का हॉट सीट माना जा रहा है. यहां भी कांटे की टक्कर चल रही है. बात करें धनबाद की तो धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है, लेकिन भाजपा को झारखंड में इस बार काफी नुकसान सहना पड़ा है. फ़िलहाल के रुझानों से झारखंड में एनडीए को 9 सीट और इंडी गठबंधन को 5 सीट मिलने के आसार है. भाजपा सभी पांच आदिवासी सीट पर पीछे दिख रही है.
Also Read: Lok Sabha Election Results 2024: नगीना से चंद्रशेखर आजाद जीते, यूपी से पहली जीत