Lok Sabha Election 2024: अंतिम चरण में पीएम मोदी सहित कई बड़े दिग्गज मैदान में, 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान

Lok Sabha Election 2024: देशभर में 18वीं लोकसभा के लिए 7वें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम खत्म हो गया. आपको बता दें कि 7वें चरण के लिए मतदान 1 जून को होना है. वहीं अंतिम चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं.

By Mahima Singh | May 31, 2024 10:48 AM
Election 2024:अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, 8 राज्यों की 57 सीटों पर 1 जून को  होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024: देशभर में 18वीं लोकसभा के लिए 7वें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम खत्म हो गया. आपको बता दें कि 7वें चरण के लिए मतदान 1 जून को होना है. वहीं अंतिम चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. 8 राज्यों की 57 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को कुल 2105 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. जांच और नाम वापस लेने के बाद अब 904 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. जानकारी हो कि लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की शेष सीटों पर चुनाव होगा. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, कांग्रेस से विक्रामादित्य सिंह, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बिहार की पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद सहित तमाम दलों को कई दिग्गज शामिल में हैं.

Exit mobile version