Lok Sabha Election Jharkhand Phase 7: सीता सोरेन, निशिकांत दुबे समेत 52 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Lok Sabha Election Jharkhand : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की 3 लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए शनिवार (1 जून) को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में डॉ निशिकांत दुबे, सीता सोरेन, विजय हांसदा एवं ताला मरांडी समेत 52 उम्मीदवार मैदान में हैं.

By Mahima Singh | June 1, 2024 9:22 AM
Lok Sabha Election Phase 7: सीता सोरेन, निशिकांत दुबे समेत 52 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
Lok Sabha Election Jharkhand : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की 3 लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए शनिवार (1 जून) को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में डॉ निशिकांत दुबे, सीता सोरेन, विजय हांसदा एवं ताला मरांडी समेत 52 उम्मीदवार मैदान में हैं. 27,00,538 पुरुष और 26,23,315 महिला मतदाता के अलावा 33 ट्रांसजेंडर वोटर इनके भाग्य मतपेटी में लॉक करेंगे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बंगाल और बिहार की सीमा को सील कर दिया गया है. राजमहल लोकसभा क्षेत्र के राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साहिबगंज शहर के मतदान केंद्र संख्या 104 पर मतदान शुरू होते ही लंबी कतार लग गई है. दुमका लोकसभा क्षेत्र के सारठ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पालोजोरी प्रखंड के बूथ संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय गडसरा में वोटरों की कतार लग गई है. संताल परगना के मतदाताओं में लोकसभा चुनाव के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है. सुबह 4:45 बजे से ही मतदाता बूथों पर जुटने लगे. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक राजमहल, गोड्डा और दुमका लोकसभा सीट पर मतदान होगा. मतदान के समय से पहले ही अपनी पत्नी जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नलिन सोरेन बूथ पर पहुंचे और दुमका लोकसभा क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय काठीकुंड के बूथ नंबर 29 पर सुबह 7 बजे उन्होनें मतदान किया. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने अपील की है कि इस बार दिन भर मतदान है. इसलिए समय निकालकर परिवार और पड़ोसी संग मतदान जरूर करें. दूर-दराज के मतदाताओं को वाहन से मतदान केंद्र तक लाने और वापस पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है. देखिए विडियो…

Next Article

Exit mobile version