Loading election data...

VIDEO: कल्पना सोरेन ने किया मतदान, कहा.. इस स्याही की ताकत से मैं देश का भविष्य बदल सकती हूं

कल्पना सोरेन ने रांची के संत फ्रांसिस स्कूल में मतदान किया. करीब 11:00 बजे अपने बेटे के साथ वह मतदान केंद्र पहुंची थी. लोगों के साथ पंक्ति में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया.

By Mahima Singh | May 25, 2024 2:18 PM
कल्पना सोरेन ने किया मतदान, देखें क्या कहा #kalpanasoren #loksabhachunav2024 #prabhatkhabar
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व गांडेय विधानसभा की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने रांची के संत फ्रांसिस स्कूल में मतदान किया. करीब 11:00 बजे अपने बेटे के साथ वह मतदान केंद्र पहुंची थी. लोगों के साथ पंक्ति में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी बातचीत की. मतदान करने के बाद मीडिया को उन्होंने सबसे पहले अपनी हाथ में लगी स्याही दिखाई और विजयी चिन्ह दिखाया. उन्होंने बातचीत के क्रम में कहा कि मेरे हाथ में लगी स्याही की ताकत से मैं देश का भविष्य बदल सकती हूं और यह ताकत भारत देश के नागरिकों के पास है और इसका इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा जरूरी है. कल्पना सोरेन ने कहा कि भारत के सुंदर लोकतंत्र का त्योहार आज मनाया जा रहा है और झारखंड की राजधानी रांची में इस लोकसभा सीट पर अपने मतदान का प्रयोग कर मैं काफी खुश हूं.

Next Article

Exit mobile version