Lok Sabha Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बिहार की चार सीटों गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा पर मतदान हो रहा है. यहां आम लोगों से लेकर खास लोग तक सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. कई लोगों के वोटिंग सेंटर पर पहुंचने के अंदाज भी निराले रहे, जिसके कई वीडियो सामने आए हैं. वहीं, इन सब के बीच कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग के बहिष्कार का वीडियो भी सामने आया है.
पूर्व कृषि मंत्री अपनी पत्नी के साथ पहुंचे वोट देने
गया लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत का एक वीडियो सामने आया है. वह अपनी पत्नी के साथ टोटो पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने बोधगया के मस्तीपुर मतदान केंद्र पर मतदान किया. वोट देने के बाद कुमार सर्वजीत ने लोगों से वोट करने की अपील भी की है. टोटो से बूथ पर आने के कारण वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गये हैं.
वर्तमान कृषि मंत्री साइकिल से पहुंचे वोट देने
कृषि मंत्री प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने पहुंचे. साइकिल चलाते समय वह गिर न जाए इसके लिए उसके लोग उसकी साइकिल को पीछे से पकड़ रहे थे. इस बीच गया के गुरुआ विधानसभा के कोलोना पंचायत के सुंगरिस गांव के वार्ड नंबर 8 के हजारों मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. उनका कहना है कि सड़क नहीं होने के कारण हमने मतदान का बहिष्कार किया है.
जमुई में राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास भगवान की पूजा-अर्चना के बाद वोट देने पहुंचीं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए तारापुर विधानसभा के लखनपुर गांव में हेलीकॉप्टर से उतरे. वहां से वह सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव लखनपुर पहुंचे.
Also Read : बिहार के 7 दिग्गज नेता, जो लोकसभा चुनाव में दूसरे राज्यों में आजमा रहे किस्मत!