Loading election data...

Loksabha Election result 2024: मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के इन नेताओं को आमंत्रण

Loksabha Election result 2024: इस सप्ताह के अंत तक प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के शपथ ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

By Mahima Singh | June 6, 2024 10:38 AM
Loksabha Election : मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित करेगा भारत

Loksabha Election result 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. जिसके बाद घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है. इस सप्ताह के अंत तक प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के शपथ ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा लोकसभा चुनावों में 293 सीट जीतने के बाद मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे. सूत्रों ने बताया कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने बताया कि मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. उसने कहा कि विक्रमसिंघे ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और उन्होंने मोदी को चुनावी जीत की फोन के जरिये बधाई दी. मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बातचीत की. सूत्रों ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने हसीना को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.

Exit mobile version