Video: ये हैं 18वीं लोकसभा चुनाव के सबसे अमीर सांसद, जानें टॉप 3 में कौन

loksabha elections 2024: 18वीं लोकसभा के सारे सांसद चुन लिए गए हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इन चयनित सांसदों में सबसे अमीर सांसद एनडीए से ही हैं. लोकसभा में पहुंचे 543 सांसद में 93 फीसदी सांसद करोड़पति हैं.

By Neha Singh | June 8, 2024 4:56 PM
18वीं लोकसभा में 93 फीसदी सांसद करोड़पति, जानें कौन सबसे अमीर

loksabha elections 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार कुल 93 फीसदी सांसद करोड़पति हैं. नए चुने गए 543 सांसदों में 504 सांसद करोड़पति हैं. इससे पहले 17वीं लोकसभा में 539 सांसदों में 475 सांसद करोड़पति थे. नए चुने गए सांसदों में बीजेपी के 240 सांसद में से 227 सांसद करोड़पति हैं और कांग्रेस के 99 में से 92 सांसद करोड़पति हैं. इसके अलावा डीएमके के 22 में से 21 सांसद, टीएमसी के 29 में से 27, सपा के 37 में से 34, आप के 3 में से 3, जदयू के 12 में से 12 और टीडीपी के 16 में से 16 सांसद करोड़पति हैं. अब हम आपको बताते हैं कि इनमें से सबसे अमीर सांसद कौन है. सबसे अमीर सांसद में आंध्र पदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से चयनित टीडीपी सांसद डॉ चंद्रशेखर पेम्मसानी हैं. रिकॉर्ड के अनुसार पेम्मसानी की कुल संपत्ति 5,705 करोड़ रूपए हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अमीर 3 सांसद एनडीए से ही हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इस बार चयनित 3 सबसे अमीर सांसदो में पहले नंबर पर टीडीपी के डॉ चंद्रशेखर पेम्मसानी , दूसरे नंबर पर तेलंगाना के चेवेल्ला से बीजेपी सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं.रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास कुल संपत्ति 4,568 करोड़ हैं. तीसरे नंबर पर जगह बनाने वाले सबसे अमीर सांसद बीजेपी से ही हैं. ये हरियाणा के कुरुक्षेत्र से जीते नवीन जिंदल हैं. ये जिंदल स्टील के मालिक हैं. इनके पास कुल 1241 करोड़ की संपत्ति है.

Also read: INDIA Alliance: ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार बनाने की रेस में नहीं, खरगे बोले- सही वक्त का करेंगे इंतजार

Exit mobile version