Lord Shiv Footprints: झारखंड के अलावा इन जगहों पर भगवान शिव के पैरों के निशान मौजूद, आज भी पूजे जाते हैं महादेव के चिन्ह
Lord Shiv Footprints: भगवान शिव आदिदेव हैं. शिव देवों के देव महादेव हैं. हिंदू धर्मग्रंथों में जिक्र है कि भगवान शिव कैलाश पर रहते हुए आकाश मार्ग से सृष्टि का भ्रमण करते थे. इस दौरान महादेव ने धरती पर कई जगहों पर अपने पैर रखे थे और आज भी उनके कदम के निशान मौजूद हैं. इसमें झारखंड भी शामिल है.
Lord Shiv Footprints: भगवान शिव आदिदेव हैं. शिव देवों के देव महादेव हैं. सृष्टि के आरंभ से अनंत काल तक भगवान शिव मौजूद रहने वाले देवता हैं. भगवान शिव सृष्टि के पालक भी हैं और संहारक भी. देवाधिदेव महादेव का निवास कैलाश पर्वत पर है. हिंदू धर्मग्रंथों में जिक्र है कि भगवान शिव कैलाश पर रहते हुए आकाश मार्ग से सृष्टि का भ्रमण करते थे. इस दौरान महादेव ने धरती पर कई जगहों पर अपने पैर रखे थे और आज भी उनके कदम के निशान मौजूद हैं. इसमें झारखंड भी शामिल है.