VIDEO: झारखंड के हजारीबाग में बड़ा हादसा, छह बच्चों के शव बरामद

झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां लोटवा डैम में नहाने गए 7 बच्चे डूब गए. इनमें से एक बच्चा, शानू कुमार को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन 6 बच्चों की मौत हो गई.

By Guru Swarup Mishra | October 17, 2023 6:03 PM

झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां लोटवा डैम में नहाने गए 7 बच्चे डूब गए. इनमें से एक बच्चा, शानू कुमार को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन 6 बच्चों की मौत हो गई. सभी बच्चे हजारीबाग जिले रहने वाले थे. घटना से इलाके में मातम पसरा है. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर हादसे पर शोक प्रकट किया है. जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने बताया कि सभी बच्चे हजारीबाग के माउंट एग्मोंट स्कूल के छात्र थे. वे तीन बाइक पर लोटवा डैम घूमने आए थे. हादसे में जिन छह बच्चों के शव बरामद किए गए हैं, उनमें प्रवीण यादव, शिवसागर, मयंक सिंह, रजनीश पांडे, ईशान सिंह और सुमित कुमार शामिल थे. इस हादसे से शोक की लहर है. छह घरों के चिराग इस हादसे में बुझ गए हैं. इचाक के मुखिया रंजीत कुमार मेहता ने बताया कि अपने होटल के पास बैठे हुए थे. इतने में ही तीन बाइक पर सवार सभी छात्र वहां पहुंचे. सभी बच्चों के पास स्कूल बैग था और स्कूल ड्रेस में ही थे. जिसके बाद पास की दुकान से कुछ खाने के लिए सामान खरीदे और डैम की ओर बढ़ने लगे. थोड़ी देर के बाद ही यह सूचना मिली कि सभी बच्चे डैम में डूब गए हैं. जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने बताया कि माउंट एग्मोंट स्कूल, हजारीबाग के छात्र थे. सभी छात्र तीन बाइक पर लोटवा डैम घूमने आए थे.

Next Article

Exit mobile version