Loading election data...

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, झारखंड सहित इन राज्यों में 4 अगस्त तक बारिश

देशभर में मॉनसून की बारिश ने तबाही मचा रखी है तो इधर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण झारखंड में भारी बारिश हो रही है. सुबह से ही झारखंड की राजधानी रांची में रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो चार अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2021 6:05 PM

Weather: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, झारखंड सहित इन राज्यों में 4 अगस्त तक बारिश

देशभर में मॉनसून की बारिश ने तबाही मचा रखी है तो इधर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण झारखंड में भारी बारिश हो रही है. सुबह से ही झारखंड की राजधानी रांची में रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो चार अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण इसका व्यापक असर बांग्लादेश, बंगाल, झारखंड और बिहार में पड़ा है. इससे आकाश में बादल छाये रहेंगे और अगले तीन-चार दिनों तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो झारखंड में चार अगस्त तक कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version