23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में शख्स ने घर की छत को बनाया खेत, गमलों में ही उगाया दिया ढाई क्विंटल टमाटर और सब्जियां

बागवानी का शौक. शहर में खेत नहीं था इसलिए उन्होंने गमलों में खेती का प्रबंध किया. वह सब्जियों के साथ ही फलों का भी उत्पादन करते हैं. टमाटर तरोई करेला लौकी बैंगन भिंडी सहित अन्य सब्जियों की इतनी पैदावार होती है कि सपरिवार खाते हैं और पड़ोसियों व नाते-रिश्तेदारों को भी बांटते हैं.

Amazing Kitchen Gardening at Home: बागवानी का शौक. शहर में खेत नहीं था इसलिए उन्होंने गमलों में खेती का प्रबंध किया. वह सब्जियों के साथ ही फलों का भी उत्पादन करते हैं. टमाटर तरोई करेला लौकी बैंगन भिंडी सहित अन्य सब्जियों की इतनी पैदावार होती है कि सपरिवार खाते हैं और पड़ोसियों व नाते-रिश्तेदारों को भी बांटते हैं. इस सीजन में उन्होंने करीब ढाई क्विंटल टमाटर का भी उत्पादन किया है. टमाटर भले ही भाव का शतक लगा चुका है, लेकिन गोमतीनगर के विनयखंड के विनोद कुमार पांडेय पर इसका कोई असर नहीं है. वह टमाटर का मिश्रण बनाकर रखते हैं और इसे नया सीजन आने तक उपयोग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें