UP News: लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़े डेंगू के मरीज, गंदगी के अंबार में चल रहा इलाज, ग्राउंड रिपोर्ट

महिलाओं के वार्ड में मरीजों को स्टील के कटोरे के नाम पर खुली डस्टबिन दिया गया है. गंदी मच्छरदानी दी गई थी, जिसे तीमारदारों ने वापस कर दिया. उसके बाद दूसरी मच्छरदानी मरीजों को नहीं दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2021 1:46 PM

UP News: Lucknow के Civil Hospital में Dengue Patients का गंदगी के बीच चल रहा इलाज | Prabhat Khabar

UP News: लखनऊ में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जबकि, लखनऊ के सिविल अस्पताल में डेंगू के 2 वार्ड बने हैं, महिलाओं के लिए अलग पुरुषों के लिए अलग. महिलाओं के वार्ड में मरीजों को स्टील के कटोरे के नाम पर खुली डस्टबिन दिया गया है. वहीं, गंदी मच्छरदानी दी गई थी, जिसे तीमारदारों ने वापस कर दिया. उसके बाद दूसरी मच्छरदानी मरीजों को नहीं दी गई. यहां देखिए ग्राउंड रिपोर्ट में क्या है स्थिति.

Next Article

Exit mobile version