CoronaVaccine: नोबेल विजेता वैज्ञानिक का दावा- इंसानी खुराफात का नतीजा है ‘कोरोना वायरस’

दुनियाभर में संकट का पर्याय बना कोरोना वायरस अभी भी अनसुलझा रहस्य है. अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका और डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका ये वायरस अब भी वैज्ञानिकों के लिये रहस्य ही बना हुआ है.... हालांकि, इसे लेकर दावे कई सारे किये गये....इनमें चमगादड़ से इस वायरस के फैलने से लेकर पैंगोलिन के जरिये इंसानों तक में पहुंचने के दावे शामिल हैं....हालांकि किसी भी दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है..... लेकिन, कोरोना वायरस को लेकर किया गया नया दावा..कई कारणों से इसे पुष्ट करता हुआ नजर आता है....काफी संभावना है कि ऐसा ही हुआ होगा....लेकिन...ये नया दावा किया है....किसने किया है ये दावा...इस बारे में आपको बताएंगे इस वीडियो स्टोरी में...

By ArvindKumar Singh | April 22, 2020 11:53 AM

CoronaVaccine: नोबेल विजेता वैज्ञानिक का दावा- इंसानी खुराफात का नतीजा है 'कोरोना वायरस'

Exit mobile version