Viral Video : कॉलेज में छात्रों ने बीयर के साथ किया बर्थडे सेलिब्रेट, जश्न में टीचर भी नजर आई शामिल

Viral Video: मध्य प्रदेश के एक कॉलेज में छात्रों को बीयर के साथ क्लास रूम के अन्दर बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा गया. जन्मदिन के इस जश्न में कॉलेज की टीचर भी शामिल हुई, वीडियो हुआ वायरल.

By Neha Kumari | February 14, 2025 10:43 AM
an image

Viral Video : एक हैरान कर देने वाला वीडियो मध्य प्रदेश से सामने आया है. यहां एक सरकारी कॉलेज के छात्रों ने क्लास रूम के अंदर बीयर हवा में उड़ाकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बर्थडे के इस अनोखे सेलिब्रेशन में अन्य छात्रों के साथ टीचर भी मौजूद थी. बताया जा रहा है कि यह घटना मऊगंज जिले के शासकीय हनुमना महाविद्यालय की है. वीडियो में नजर आ रहा है कि टेबल पर केक रखा हुआ है कैंडलस जल रहे है. स्टूडेंट्स बर्थडे बॉय के चारों ओर खड़े बर्थडे सॉन्ग गा रहे है. जैसे ही छात्र केक काटता है तभी उसका दोस्त बीयर हाथों में लेकर उसे हवा में उछालने लगता है. हैरानी की बात यह है कि इस पूरी घटना के दौरान वहां एक महिला टीचर मौजूद थी, पर उन्होंने छात्रों के इस तरह की हरकत पर किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं जताया. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि छात्र टीचर का नाम लेकर उन्हें सामने आने को कह रहे हैं. इसपर महिला टीचर बिना किसी आपत्ति के सभी स्टूडेंट के साथ आगे की ओर आकर साथ में केक कटिंग के समय बर्थडे सॉन्ग गाती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए इस पूरे घटना की निंदा की है. वीडियो को देखें X प्लेटफॉर्म के @AVINASHKHABAR के अकाउंट पर.  

यह भी पढ़े: Viral Video:  बंगाल कि गलियों में अरिजीत सिंह संग घूमते दिखे Ed Sheeran, वीडियो वायरल 

Exit mobile version