झारखंड – बोकारो धनबाद की क्षेत्रीय भाषा की सूची से मगही- भोजपुरी हटा
धनबाद : बोकारो व धनबाद जिले की क्षेत्रीय भाषा की सूची से भोजपुरी और मगही भाषा को हटा दिया गया है.
बोकारो व धनबाद जिले की क्षेत्रीय भाषा की सूची से भोजपुरी और मगही भाषा को हटा दिया गया है. वहीं उर्दू भाषा को क्षेत्रीय भाषा की सूची में शामिल किया गया है. इसकी अधिसूचना कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग ने जारी कर दी है. ज्ञात हो कि इन दोनों भाषाओं को हटाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धनबाद व बोकारो जिले में आंदोलन चल रहा था.
नयी संशोधित अधिसूचना जारी
इस कारण अंतत: सरकार ने इसे हटाने का फैसला लिया और नयी संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है. हालांकि पलामू व गढ़वा में भोजपुरी भाषा को क्षेत्रीय भाषा की सूची में रखा गया है. इसी तरह मगही को चतरा व लातेहार जिला की क्षेत्रीय भाषा की सूची में रखा गया है. दूसरी ओर पिछली बार उर्दू भाषा को किसी जिला की क्षेत्रीय भाषा में शामिल नहीं किया गया था, पर इस बार सभी 24 जिलों की क्षेत्रीय भाषा की सूची में उर्दू भाषा को भी शामिल किया गया है.