Magh Gupt Navratri 2024 में करें इन मंत्रों का जाप, जानें ज्योतिषाचार्य से कैसे होगा फायदा

Magh Gupt Navratri 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में शक्ति की साधना की जाती है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी पड़ती है. पंचाग के अनुसार इस साल माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत शनिवार 10 फरवरी 2024 से हो रही है.

By Shaurya Punj | February 9, 2024 8:06 PM

Magh Gupt Navratri 2024 में करें इन मंत्रों का जाप, जानें ज्योतिषाचार्य से कैसे होगा फायदा

Magh Gupt Navratri 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में शक्ति की साधना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल में चार बार नवरात्रि का पर्व होता है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी पड़ती है. पंचांग के अनुसार पहली गुप्त नवरात्रि माघ मास में और दूसरी आषाढ़ मास में पड़ती है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है.पंचाग के अनुसार इस साल माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत शनिवार 10 फरवरी 2024 से हो रही है. वहीं इसका समापन रविवार 18 फरवरी 2024 को होगा. गुप्त नवरात्रि 10 फरवरी से 18 फरवरी तक पूरे 9 दिन रहेगी. गुप्त नवरात्रि माघ महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक चलती है. यहां जानें ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से कि गुप्त नवरात्रि में किन मंत्रों के जाप से फायदा होगा

Next Article

Exit mobile version