Mahakumbh Video: महाकुंभ में कमाई का युवक ने दिया कमाल का आइडिया, ऐसे बेचो भेलपुरी और हजारो कमाओ
Mahakumbh Video: महाकुंभ में एक तरफ रोजाना लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ आए दिन महाकुंभ में बिजनेस आइडियाज को लेकर लोग सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं.
Mahakumbh Video: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन चल रहा है. एक तरफ रोजाना लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ आए दिन महाकुंभ में बिजनेस आइडियाज को लेकर लोग सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़का दातुन बेच रहा था. वह दातुन बेचकर दिन भर में हजारों रुपए की कमाई कर रहा है. इसी बीच एक वीडियो और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक ने महाकुंभ में खूब कमाई करने के आइडिया दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh Viral Video: ट्रेन में नहीं मिली जगह, तो इंजन में चढ़ गए यात्री, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भीड़ का वीडियो
यह भी पढ़ें- Viral Video: प्रेमी ने मारा थप्पड़, तो प्रेमिका ने भी सड़क किनारे जड़ा झापड़, देखें मारपीट का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @dipanshuxhans नामक अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया है. इसमें एक लड़का महाकुंभ में भेलपुरी और चाय का बिजनेस कर रहा है. लड़के ने दावा किया कि चाय का बिजनेस दूसरों को देकर उसने भेलपुरी बेचने का काम शुरू किया. वह दिन भर में 20, 30 और 50 रुपए में करीब 500 लोगों को भेलपुरी बेच रहा है. ऐसे में अगर 30 रुपए भी माने तो वह दिन भर में 15000 रुपए की कमाई कर रहा है. इस दौरान लड़का दूसरों को सलाह भी देते हुए नजर आ रहा है. वह कहता है कि कॉर्पोरेट की नौकरी को छोड़कर महाकुंभ में खुद का बिजनेस शुरू करें, और खूब कमाई करें.
यह भी पढ़ें- Viral Video: क्या सचिन बीवी के पैसे पर कर रहे ऐश? सीमा हैदर बोली- उन्हें कमाने की जरूरत नहीं