Mahakumbh Viral Video: ट्रेन में नहीं मिली जगह, तो इंजन में चढ़ गए यात्री, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भीड़ का वीडियो

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ की वजह से प्रयागराज समेत उसके आसपास वाले जिलों में भी भीड़ बढ़ती जा रही है. आए दिन ट्रैफिक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Shashank Baranwal | February 10, 2025 10:19 PM
an image

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ के चलते प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. इस भीड़ का असर प्रयागराज के आसपास के जिलों में भी देखने को मिल रहा है. रोजाना जाम की समस्या के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. महाकुंभ की वजह से ही वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. यात्री को ट्रेन में जगह नहीं मिली, तो ट्रेन के इंजन पर चढ़ने लगे.

यह भी पढ़ें- Viral Video: प्रेमी ने मारा थप्पड़, तो प्रेमिका ने भी सड़क किनारे जड़ा झापड़, देखें मारपीट का वीडियो

यह भी पढ़ें- Viral Video: क्या सचिन बीवी के पैसे पर कर रहे ऐश? सीमा हैदर बोली- उन्हें कमाने की जरूरत नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @RahulGhaziabadd नामक एक अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के पास यात्रियों की बड़ी संख्या में भीड़ दिख रही है. जब यात्रियों को ट्रेन में जगह न मिली, तो वह ट्रेन के इंजन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. जब रेलवे पुलिस बल को सूचना मिली, तो एक पुलिसकर्मी ट्रेन के पास आकर इंजन में बैठे यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा. वहीं इस वीडियो को अपलोड करते हुए @RahulGhaziabadd नामक शख्स ने कैप्शन में लिखा कि यह महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का हाल है. यात्रियों ने इंजन में घुस पॉयलट के जगह को कब्जा कर लिया है. फिर जैसे तैसे RPF ने इन जबरन घुसे यात्रियों को बाहर निकाला. दरअसल, यह घटना बीते शनिवार, 8 फरवरी की सुबह लगभग 2 बजे की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: मोनालिसा को शख्स ने बताया पैसे छापने का तरीका, यह काम करो और करोड़ों में खेलो

देखें वायरल वीडियो

Exit mobile version