बिहार बाढ़: दरभंगा में बागमती में आयी बाढ़ के कारण पछियारी महाराजी तटबंध टूटा
बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. दरभंगा भी बाढ़ से अछूता नहीं है. जिले के केवटी प्रखंड के पश्चिमी भाग में माधोपट्टी पंचायत की कचहरी के पास बागमती नदी का पछियारी महाराजी तटबंध शुक्रवार की सुबह टूट गया. लोगों के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे तटबंध टूट गया. महादेव स्थान समेत पांडेय और पाठक टोला पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया है. घरों में पानी घुस चुका है. सड़क और नदी का अंतर मिट चुका है.
बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. दरभंगा भी बाढ़ से अछूता नहीं है. जिले के केवटी प्रखंड के पश्चिमी भाग में माधोपट्टी पंचायत की कचहरी के पास बागमती नदी का पछियारी महाराजी तटबंध शुक्रवार की सुबह टूट गया. लोगों के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे तटबंध टूट गया. महादेव स्थान समेत पांडेय और पाठक टोला पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया है. घरों में पानी घुस चुका है. सड़क और नदी का अंतर मिट चुका है.