मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के ‘लेटर बम’ को लेकर उपजे विवाद में एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. मंगलवार यानी आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक बयान जारी कर अपने उपर लगे आरोपों पर सफाई दी है. अनिल देशमुख ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया है. अनिल देशमुख ने वीडियो में कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में झूठी खबरें फैलाई जा रही है.5 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुझे 5 से 15 फरवरी तक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अनिल देशमुख ने आगे कहा कि 15 फरवरी को छुट्टी मिली थी और 10 दिनों के बाद मैं घर से बाहर आया था, इसलिए 15 फरवरी को मैं निजी विमान से मुंबई आया . उन्होंने कहा कि ट्रैवल करने के लिए उन्होंने हॉस्पिटल से लेटर भी लिया था. उस लेटर में लिखा था कि अनिल देशमुख विमान यात्रा के लिए फिट हैं. यानी 15 फरवरी को गृहमंत्री अनिल देशमुख ने चार्टर्ड प्लेन से मुंबई आने की बात स्वीकारी है. वहीं, शरद पवार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि गृहमंत्री अनिल देशमुख कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती थे.
परमबीर सिंह के ‘लेटर बम’ मामले में नया ट्विस्ट, देशमुख और शरद पवार के अलग-अलग दावों के बीच फिर उठ रहे हैं सवाल
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के 'लेटर बम' को लेकर उपजे विवाद में एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. मंगलवार यानी आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक बयान जारी कर अपने उपर लगे आरोपों पर सफाई दी है. अनिल देशमुख ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement