MahaShivratri 2022: अलीगढ़ का खेरेश्वर धाम, यहां कृष्ण और बलदाऊ ने किया था शिवलिंग स्थापित
अलीगढ़ में भगवान शिव का खेरेश्वर धाम बहुत प्राचीन मंदिर है. सोमवार, सावन, देवछठ और महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों कावड़ियां यहां आते हैं. जलाभिषेक कर शिवलिंग की आराधना करते हैं.
Aligarh News: अलीगढ़ में भगवान शिव का खेरेश्वर धाम बहुत प्राचीन मंदिर है. सोमवार, सावन, देवछठ और महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों कावड़ियां यहां आते हैं. जलाभिषेक कर शिवलिंग की आराधना करते हैं. यह खेरेश्वर धाम मंदिर हरिदासपुर गांव में पड़ता है. स्वामी हरिदास की जन्मस्थली यहीं थी. जो बड़े कृष्ण भक्त थे. द्वापर युग में कृष्ण और बलदाऊ ने कोलासुर राक्षस को मारकर कर खेरेश्वर में शिवलिंग स्थापित किया था…वीडियो देखें..