फिर चर्चा में हैं धौनी के कड़कनाथ मुर्गे
महेंद्र सिंह धौनी का फॉर्महाउस एक बार फिर चर्चा में है. इस बार भी वजह बने हैं महेंद्र सिंह धौनी. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धौनी ने ऑर्गेनिक खेती और पॉल्ट्री फार्मिंग शुरू कर दी. रातू के सैंबो में धौनी का फॉर्म हाउस है, जहां वे तरबूज, स्ट्रॉबेरी और पपीते की खेती करते हैं.
उसी फॉर्म हाउस में धौनी अब कड़कनाथ मुर्गी भी पाल रहे हैं. इसके लिए उन्होंने मध्यप्रदेश के झाबुआ से कड़कनाथ मुर्गे मंगवाये हैं. ऑर्डर मिलने के बाद मध्यप्रदेश के सहकारी फर्म ने 2000 कड़कनाथ मुर्गे धौनी के फॉर्म हाउस के लिए भेजे हैं.
झाबुआ जिले के थांदला तहसील स्थित ग्राम रूंडीपाडा निवासी विनोद मेडा के कुक्कुट फॉर्म से इन चूजों को शुक्रवार को एक वाहन में झाबुआ जिलाधिकारी सोमेश मिश्रा ने रांची के लिए रवाना किया. मशहूर कड़कनाथ नस्ल के मुर्गों के मांस को छत्तीसगढ़ के साथ कानूनी लड़ाई के बाद 2018 में जीआइ टैग (भौगोलिक संकेतक टैग) मिला है.