Loading election data...

Agra News: आगरा विकास प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही, हादसे पर पर्दा डालने की हुई कोशिश

आगरा जिले के टीला माईथान में बेसमेंट खोदने के चलते कई मकान जमींदोज हो गए और उसमें एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं इस मामले में आगरा विकास प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एडीए ने इस घटना के मुख्य आरोपी राजू मेहरा की जगह दूसरे इसी नाम के व्यक्ति राजू मेहरा निवासी फुलट्टी को नोटिस तामिल कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2023 5:01 PM

Agra news आगरा विकास प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही, हादसे पर पर्दा डालने की हुई कोशिश

Agra News: जिले के टीला माईथान में बेसमेंट खोदने के चलते कई मकान जमींदोज हो गए और उसमें एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं इस मामले में आगरा विकास प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एडीए ने इस घटना के मुख्य आरोपी राजू मेहरा की जगह दूसरे इसी नाम के व्यक्ति राजू मेहरा निवासी फुलट्टी को नोटिस तामिल कर दिया.

वही जो नोटिस उन्हें किया गया है वह 23 जनवरी का है जबकि घटना आज 26 जनवरी को घटित हुई है. कहीं ना कहीं एडीए इस नोटिस को जारी कर अपनी लापरवाही छुपाने की कोशिश कर रहा है. आपको बता दें कि जो खुदाई हो रही थी नोटिस के अनुसार बिना किसी इजाजत के की जा रही थी. हालांकि आगरा विकास प्राधिकरण के वीसी चर्चित गॉड का कहना है कि नोटिस जारी करने वाले संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जा रही है और उनसे चार्ज भी वापस ले लिया गया है.

Exit mobile version