मेरे बाबू ने दही-चूड़ा खाया क्या? मकर संक्रांति पर भोजपुरी के गानों को देखकर आपके लोटपोट होने की ‘पक्की गारंटी’ है…
Makar Sankranit Bhojpuri Songs: मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को है. कोई बड़ा त्योहार हो और भोजपुरी गाने नहीं बनाए जाएं, ऐसा नहीं हो सकता है. यहां देखिए मकर संक्रांति पर जबर भोजपुरी गाने.
Makar Sankranit Bhojpuri Songs: मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को है. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार के कई नाम हैं. कहीं उत्तरायण तो कहीं खिचड़ी के नाम से भी मकर संक्रांति मनाई जाती है. कोई बड़ा त्योहार हो और भोजपुरी गाने नहीं बनाए जाएं, ऐसा नहीं हो सकता है. यहां देखिए मकर संक्रांति पर जबर भोजपुरी गाने.
Also Read: हाय सर्दी, हाय सर्दी… Khesari Lal Yadav के इस भोजपुरी डांस नंबर को देखकर छूट जाएंगे पसीने, VIDEO
मकर संक्रांति पर खास भोजपुरी सॉन्ग
कुछ दिन पहले मकर संक्रांति को लेकर खुशबू और प्रवीण की आवाज में एक गाना रिलीज हुआ था. YouTube पर गाने को ज्यादा व्यूज नहीं मिले. गाने के बोल से आपका मनोरंजन जरूर होगा. गाने में कलाकारों की एक्टिंग भी ठीक है. मकर संक्रांति से लेकर दही-चूड़ा, तिलकुट का जिक्र किया गया है.
Also Read: आम्रपाली और निरहुआ के ‘जबर’ डांस स्टेप्स को देखा क्या? Dream Girl सॉन्ग देख डांसर बनने को मचल उठेगा दिल, VIDEO
मकर संक्रांति के मौके पर ‘ठीक है’…
भोजपुरी सॉन्ग्स में ‘ठीक है’ शब्द को हिट कैचवर्ड के रूप में यूज किया जाता है. गाने लिखने वाले लाइन्स में ‘ठीक है’ डालकर उसके हिट होने की गारंटी समझते हैं. मकर संक्रांति पर साल 2019 में खुशबू की ही आवाज में एक गाना आया था. आप भी भोजपुरी गाने के शौकीन हैं तो इस गाने को सुन सकते हैं.
Posted : Abhishek.