Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को है. पौष मास में सूर्य के धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करने पर संक्रांति होती है. इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. त्योहार मनाने के तरीके अलग होते हैं, नाम भी अलग होते हैं, उत्साह एक जैसा रहता है. अमूमन मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है. कभी-कभी 12 या 13 जनवरी को भी मकर संक्रांति मनाई जाती है. मकर संक्रांति का सूर्य के राशि परिवर्तन से संबंध है. सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब संक्रांति मनाई जाती है.
Also Read: Makar Sankranti 2021: दान-पुण्य का पर्व है मकर संक्रांति, जानिए इस दिन खिचड़ी खाना और दान करना क्यों माना जाता है श्रेष्ठ
Also Read: Makar Sankranti 2021: पूरे साल में होती है 12 संक्रांतियां, जानें मकर संक्रांति की महत्वपूर्ण बातें
Also Read: Makar Sankranti 2021, Surya Rashi Parivartan: मकर संक्रांति पर राशि के अनुसार कैसा होगा मेष से मीन तक का राशिफल, किनके भाग्य में धन, सुख-समृद्धि का योग, किनकी बढ़ेंगी परेशानियां