बंगाल में ममता ‘दुर्गा’ तो ‘मुकुल’ विभीषण हो गए, चुनाव के कई रूप, ढेरों रंग, रामलीला के किरदार भी मौजूद
Mamata VS Mukul: बंगाल चुनाव के सियासी संग्राम में एक-दूसरे पर हमले तेज हो चुके हैं. तृणमूल के ‘खेला होबे’ फेम नेता देबांशु भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी को ‘दुर्गा’ और उनके विरोध में नंदीग्राम से चुनाव लड़ने वाले शुभेंदु अधिकारी को ‘महिषासुर’ करार दिया है. वहीं, ‘विभीषण’ का किरदार निभाने का आरोप मुकुल रॉय पर लगा है.
Mamata VS Mukul: बंगाल चुनाव के सियासी संग्राम में एक-दूसरे पर हमले तेज हो चुके हैं. जय श्री राम नारे के सहारे सत्ता की नैया चलाकर चौरंगी का सपना देखने वाली बीजेपी ममता बनर्जी की सत्ता को चुनौती देने में जुटी है. तो, तृणमूल के ‘खेला होबे’ फेम नेता देबांशु भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी को ‘दुर्गा’ और उनके विरोध में नंदीग्राम से चुनाव लड़ने वाले शुभेंदु अधिकारी को ‘महिषासुर’ करार दिया है. इन सबके बीच बंगाल चुनाव में विभीषण की भी एंट्री हो गई है. ‘विभीषण’ का किरदार निभाने का आरोप मुकुल रॉय पर लगा है. मतलब पूरी रामलीला बंगाल में ही होने वाली है.