‘बोल रहा है नंदीग्राम, सबके मुख में जय श्री राम’, स्मृति ईरानी का तंज- दारून खेल कोरेछो दीदी, काज कोरछे मोदी…

Mamata VS Smriti: पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नामांकन के पहले रोड शो किया. इसमें बीजेपी की फायर ब्रांड लीडर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं. इस दौरान स्मृति ईरानी ने लोगों को संबोधित करते हुए ‘आसोल पोरिबोर्तन’ का मतलब भी समझाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 8:21 PM

Bengal के Nandigram में Suvendu Adhikari का नामांकन, Smriti Irani बोलीं Jai Sri Ram | Prabhat Khabar

Mamata VS Smriti: पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नामांकन के पहले रोड शो किया. इसमें बीजेपी की फायर ब्रांड लीडर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं. इस दौरान स्मृति ईरानी ने लोगों को संबोधित करते हुए ‘आसोल पोरिबोर्तन’ का मतलब भी समझाया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जब से आपने नरेंद्र मोदी को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है, केंद्र सरकार बंगाल के विकास के लिए काम कर रही है. यही असल परिवर्तन (आसोल पोरिबोर्तन) का मतलब है. इस दौरान स्मृति ईरानी ने मंच से ‘बोलछे एखोन नंदीग्राम, सबार मुखे जय श्रीराम’ का नारा भी लगाया. देखिए स्मृति ईरानी का भाषण.

Next Article

Exit mobile version