Viral Video: आदमी ने हाथों से अजगर की पूंछ पकड़ कर पानी से बाहर निकाला, वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान

Viral Video: एक आदमी ने अपने हाथों से ही अजगर की पूंछ पकड़ कर के उसे पानी के बाहर निकाला देखकर लोग हुए हैरान. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

By Neha Kumari | February 4, 2025 10:07 AM
an image

Viral Video: एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक विशालकाय अजगर को नहर से निकालते हुए नजर आ रहा हैं. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि आदमी अजगर को पानी से निकालने के लिए ब्रिज से नीचे उतरता है, और अपने हाथों से ही अजगर की पूंछ पकड़ कर उसे पानी से बाहर पुल के ऊपर उठाने लगता है. ब्रिज पर बहुत सारे लोग भी मौजूद होते है. जो ये नजारा देख अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाते हैं. दरअसल, यह वीडियो एक गांव का है. जहां अचानक से एक अजगर पानी में आ जाता है. जिस पर वहां मौजूद गांव वालों की नजर पड़ती है. यह अजगर गांव के लोगों के लिए खतरा न बने ये सोच एक व्यक्ति हिम्मत के साथ पुल से हाथं में रॉड जैसा कुछ लेकर निचे उतरता है, और उसकी मदद से पानी से पहले उसकी पूंछ खींच कर अपने पैरों पर ध्यान से रखता है. फिर उसे पुरी तरह बाहर निकाल लेता है. ये नजारा सच में दिल को दहला देने वाला है. इस वीडियो आप देख सकते है @vishalsnakesaver के इंस्टाग्राम अकाउंट पर.

यह भी पढ़े: Viral Video: ग्लैमरस लुक में नजर आईं महाकुंभ की मोनालिसा! वीडियो देख यूजर्स के उड़ गए होश

यह भी पढ़े:Viral Video: महाकुंभ में मां को छोड़कर भागे बच्चे, पुलिस के सामने बिलखर किया दर्द बयान

Exit mobile version