Video: कई फीट लंबे अजगर सांप को चूम रहा था युवक, फिर जो हुआ वह रोंगटे खड़ा कर देगा, देखें वीडियो
Video: कई फीट लंबे अजगर सांप को चूमना एक युवक के लिए काफी महंगा पड़ गया. जैसे ही युवक ने सांप को चूमने के लिए अपना चेहरा आगे किया... फिर जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.
Video: सांप से खिलवाड़ एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. अपने करतब दिखाने के चक्कर में युवक के मुंह को सांप ने चबा दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हजारों लोग इस वायरल वीडियो को देख चुके है. सांप से खिलवाड़ युवक को काफी भारी पड़ गया है. सांप ने उसके एक तरफ के गाल को अपने जबड़े में जकड़ लिया है. युवक काफी छटपटाने लगता है. छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन सांप की पकड़ काफी मजबूत थी.
युवक को महंगा पड़ा सांप से खिलवाड़
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूव वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो कहां का है अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. युवक आसमानी रंग के शर्ट पहने बड़े और मोटे से अजगर के साथ खेल कर रहा है. जैसे ही उसने सांप को चूमने के लिए अपना चेहरा आगे किया. सांप ने उसके नीचे के होठ को अपनी दांत से पकड़ लिया.
कई फीट लंबा और मोटा था अजगर सांप
युवक ने जिस अजगर सांप को पकड़ रखा था वो कई फीट लंबा नजर आ रहा है. सांप काफी मोटा और ताकतवर है. उसने अपने बड़े से मुंह से युवक के निचले होंठ पर अपने पैने दांत गड़ा दिये. लोग वीडियो या रील बनाने के लिए अक्सर ऐसे स्टंट करते हैं जो उनके लिए जानलेवा साबित होता है. कई लोग सांप के साथ वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा चुके हैं.