VIDEO: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले दरिंदे की हुई पहचान, पुलिस ने सिर पर रखा 10 हजार का इनाम
VIDEO: रांची में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले की पहचान हो गई है. आरोपी की पहचान हिंदपीढ़ी के नाला रोड में रहने वाले फिरोज अली के रूप में हुई है.
Jharkhand News: रांची में पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी स्कूल जाती नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जैसे रांची में खलबली मच गई. वहीं अब इस मामले में आरोपी की पहचान हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से पहचान कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान रांची के हिंदपीढ़ी के नाला रोड निवासी फिरोज अली के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके घर जाने के बाद उसकी स्कूटी जब्त कर ली है. फिलहाल वह फरार है. पुलिस ने उसके भाई से पूछताछ करने के लिए थाने ले आई. पुलिस ने उसकी जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है. बता दें सीएम हेमंत सोरेन की जानकारी में आने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को आरोपी को गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. सीएम के आदेश के बाद पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया और आरोपी की तलाश में जुट गया है.
Also Read: JSSC CGL: आज रांची पहुंचेंगे छात्र, जेएसएससी कार्यालय की सुरक्षा टाइट, हेमंत ने CID जांच के दिए आदेश