Hanuman Chalisa, Video Song, Aarti, Mangalwar Aarti, Vrat Katha, Special Bhajan, Bhakti Song: मंगलवार और शनिवार राम भक्त हनुमान जी का दिन माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान इनकी पूजा करने से बल के साथ धन की भी प्राप्ति होती है. जीवन के कई संकटों से मुक्ति मिल सकती है. अत: इस दिन सुबह उठकर घर में हनुमान चालिसा का गाना बजाकर स्नान करना चाहिए. फिर विधिपूर्वक उनकी पूजा करके पाठ पढ़ना चाहिए.
-
प्रत्येक मंगलवार को सुबह उठकर नहा-धो कर हनुमान जी की पूजा करें.
-
पूजा करते समय इस मंत्र का जाप करें: ‘ॐ श्री हनुमंते नम:’.
-
हनुमान जी को सिंदूर और लाल वस्त्र व जनेऊ, लाल फूल चढ़ाएं.
-
उन्हें लड्डू का भोग लगाएं
-
इसके अलावा पान का बीड़ा चढ़ाएं, इमरती, चूरमा, गुड़, चने, केले, पंच मेवा का भोग भी लगाएं.
-
संभव हो तो रामचरितमानस के सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
-
अंत में हनुमान जी की आरती पढ़ें.
Posted By: Sumit Kumar Verma