मंगलवार के दिन इस विधि-विधान से करें हनुमान जी की पूजा, संकटों से मिलेगी मुक्ति, देखें ये चालिसा और पाठ
Hanuman Chalisa, Video Song, Aarti, Mangalwar Aarti, Vrat Katha, Special Bhajan, Bhakti Song: मंगलवार और शनिवार राम भक्त हनुमान जी का दिन माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान इनकी पूजा करने से बल के साथ धन की भी प्राप्ति होती है. जीवन के कई संकटों से मुक्ति मिल सकती है. अत: इस दिन सुबह उठकर घर में हनुमान चालिसा का गाना बजाकर स्नान करना चाहिए. फिर विधिपूर्वक उनकी पूजा करके पाठ पढ़ना चाहिए.
Hanuman Chalisa, Video Song, Aarti, Mangalwar Aarti, Vrat Katha, Special Bhajan, Bhakti Song: मंगलवार और शनिवार राम भक्त हनुमान जी का दिन माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान इनकी पूजा करने से बल के साथ धन की भी प्राप्ति होती है. जीवन के कई संकटों से मुक्ति मिल सकती है. अत: इस दिन सुबह उठकर घर में हनुमान चालिसा का गाना बजाकर स्नान करना चाहिए. फिर विधिपूर्वक उनकी पूजा करके पाठ पढ़ना चाहिए.
-
प्रत्येक मंगलवार को सुबह उठकर नहा-धो कर हनुमान जी की पूजा करें.
-
पूजा करते समय इस मंत्र का जाप करें: ‘ॐ श्री हनुमंते नम:’.
-
हनुमान जी को सिंदूर और लाल वस्त्र व जनेऊ, लाल फूल चढ़ाएं.
-
उन्हें लड्डू का भोग लगाएं
-
इसके अलावा पान का बीड़ा चढ़ाएं, इमरती, चूरमा, गुड़, चने, केले, पंच मेवा का भोग भी लगाएं.
-
संभव हो तो रामचरितमानस के सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
-
अंत में हनुमान जी की आरती पढ़ें.
Posted By: Sumit Kumar Verma