आज पूरा देश कारगिल के उन वीरों को याद कर रहा है, जिन्होंने 21 साल पहले मातृभूमि की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था. 21 साल पहले साल 1999 में पाक की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देते हुये हमारे कई जवानों ने अपनी शहादत दी थी. पाकिस्तानी सैनिकों से कारगिल को आजाद करवाने के लिये तब ऑपरेशन विजय लांच किया गया था. 26 जुलाई 1999 को ऑपरेशन विजय पूरा हुआ.
पाकिस्तान को करारी हार मिली. आज देश कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेना प्रमुखों के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे और कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Posted By- Suraj Kumar Thakur