Loading election data...

तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’! ये इलाके हाई अलर्ट पर

कोरोना संकट के बीच देश में भयंकर कोरोना चक्रवाती तूफान अम्फान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान के आशंका जताई है.

By SurajKumar Thakur | May 17, 2020 3:53 PM

तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान 'अम्फान'! ये इलाके हाई अलर्ट पर II Cyclonic storm II Amphan

कोरोना संकट के बीच देश में भयंकर कोरोना चक्रवाती तूफान अम्फान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान के आशंका जताई है. ओड़िशा औऱ पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में मौसम का मिजाज बदलना शुरु हो गया है.

मौसम विभाग का पूर्वानूमान है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर औऱ दक्षिण अंडमान सागर के पास कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है. चेतावनी जारी की गयी है कि आने वाले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी.

Next Article

Exit mobile version