VIDEO: पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों की आसानी से हो सकेगी पहचान, रजिस्ट्रेशन शुरू

पश्चिम बंगाल के कई मजदूर दूसरे राज्यों में काम करने जाते हैं. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा के सीमांत क्षेत्र से भी कई लोग प्रवासी श्रमिक के रूप में काम करने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं. कभी-कभी उन श्रमिकों को दुर्घटना या समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस दौरान आसानी से उनकी पहचान हो सकेगी.

By Guru Swarup Mishra | September 1, 2023 4:17 PM

पश्चिम बंगाल के कई मजदूर दूसरे राज्यों में काम करने जाते हैं. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा के सीमांत क्षेत्र से भी कई लोग प्रवासी श्रमिक के रूप में काम करने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं. कभी-कभी उन श्रमिकों को दुर्घटना या समस्याओं का सामना करना पड़ता है. तब उनकी पहचान करने में राज्य प्रशासन की नींद टूटी. उस समस्या के समाधान के लिए प्रवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन में श्रमिकों के नाम और पता और प्रवासी श्रमिक किस राज्य में काम कर रहे हैं और क्या कर रहे हैं. इसकी पूरी जानकारी होगी. अचानक दुर्घटना होने पर उन पर्यावरण कर्मियों के परिवारों से शीघ्र संपर्क किया जाएगा और दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों के साथ खड़े रहेंगे. हाल ही में मिजोरम में पुल ढहने से कई प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और ओडिशा में करमंडल एक्सप्रेस हादसे में कई प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी. इनमें इस राज्य के कई प्रवासी श्रमिक भी शामिल थे. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसर बामुनारा में मॉडल दुआरी सरकार शिविर का उद्घाटन जिला मजिस्ट्रेट केएस अरुण प्रसाद और दुर्गापुर उपमंडल मजिस्ट्रेट सौरभ चट्टोपाध्याय ने किया. जिलाधिकारी ने कहा कि इससे न केवल प्रवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन होता है, बल्कि राज्य सरकार की सभी परियोजनाओं का लाभ भी मिलता है.

Next Article

Exit mobile version