इस चूहे के रिटायरमेंट पर कंबोडिया में मायूसी, 5 साल के करिअर में Magawa ने 71 लैंडमाइंस किए खत्म
Mine Sniffing Magawa Rat: आपने सैनिकों की बहादुरी की कहानियां सुनी होगी. कई बहादुर सैनिकों के रिटायरमेंट पर मायूसी भी होती है. लेकिन, कंबोडिया में एक चूहे के रिटारयमेंट पर मायूसी का माहौल है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि यह बहादुर चूहा रिटायर होने जा रहा है. इस चूहे का नाम है मगावा.
Mine Sniffing Magawa Rat: आपने सैनिकों की बहादुरी की कहानियां सुनी होगी. कई बहादुर सैनिकों के रिटायरमेंट पर मायूसी भी होती है. लेकिन, कंबोडिया में एक चूहे के रिटारयमेंट पर मायूसी का माहौल है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि यह बहादुर चूहा रिटायर होने जा रहा है. इस चूहे का नाम है मगावा. मगावा को कंबोडिया में बारूदी सुरंगें खोजने का काम दिया गया था. इसमें उसे महारत हासिल है, उसे खास तौर पर बारूदी सुरंगों का पता लगाने के ट्रेंड भी किया गया था. द गार्डियन वेबसाइट के मुताबिक पांच साल के करियर के दौरान मगावा ने 71 बारूदी सुरंगों का पता लगाया था, इसके चलते हजारों लोगों की जान बचाई जा सकी. इस कारण मगावा को दुनिया का सबसे सफल चूहा माना जाता है.