पटना. बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब खनन विभाग के अधिकारियों को देखकर भागते नहीं है, बल्कि उसे दौड़ा देते हैं. सोमवार को दानापुर इलाके में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. सोमवार को बालू ओवरलोडिंग की जांच करने पहुंची अधिकारियों की टीम पर बालू माफिया और ट्रक ड्राइवरों ने हमला बोल दिया है. इस दौरान बालू माफिया के लोगों ने खनन विभाग की महिला अधिकारी को घसीट-घसीट कर मारा. टीम पर जमकर पथराव किया है. हालात इतने बदतर हो गये थे कि महिला अधिकारी को छोड़ पुलिसकर्मी भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव की है.
दरअसल, खनन विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि परेव गांव में ट्रकों पर बालू की ओवरलोडिंग हो रही है. प्राप्त सूचना के बाद जिला खनन पदाधिकारी और जिला महिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी पुलिस टीम के साथ परेव गांव पहुंचे. वहां जैसे ही अधिकारी और कर्मचारी लोग ट्रकों पर बालू के ओवरलोडिंग की जांच करने लगे, वैसे ही बालू माफिया के लोगों ने उनपर हमला कर दिया. इसके बाद ट्रक ड्राइवरों ने भी बालू माफियाओं के लोगों का साथ देते हुए टीम पर हमला बोल दिया. कुछ देर तक जमकर पथराव हुआ. बालू माफिया के लोगों ने खनन विभाग के अधिकारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
घटना की जानकारी मिलते ही पटना पश्चिम सिटी एसपी के अलावा जिले के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख हमलावर मौके से फरार हो गये हैं. पथराव की घटना में जिला खनन पदाधिकारी और जिला महिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य लोग घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में स्पष्ट तौर पर कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. आसपास के इलाकों में छोपमारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.