VIDEO: कई धंधों से जुड़े हैं मंत्री आलमगीर आलम के तार, जानिए उनके सांसद समधी के बारे में..

Jharkhand minister: बुधवार को आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. पहली बार 1995 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े.

By Mahima Singh | May 16, 2024 11:33 AM
झारखंड : पत्थर समेत कई धंधों से जुड़े हैं आलमगीर आलम के तार, जानिए उनके सांसद समधी के बारे में...

मंत्री आलमगीर आलम को कल ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों से 30 करोड़ से अधिक मिले थे. वहीं कल यानी बुधवार को आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि पहली बार 1995 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े. लेकिन उस चुनाव में हार गये. इसके बाद 2000 में चुनाव जीते और राजनीति में सफर आगे बढ़ा. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि आलमगीर आलम के तार और किन किन धंधों से जुड़े हैं. साथ ही जानेंगे उनके सांसद समधी के बारे में.

Next Article

Exit mobile version