मंगल ग्रह पर NASA के कदम, मिशन में जीवन के संकेत खोजेगा परसिवरेंस रोवर, पहली बार उड़ेगा हेलीकॉप्टर ड्रोन?
Perseverance Rover On Mars: नासा का परसिवरेंस रोवर मंगल की सतह पर पहुंच चुका है और लाल ग्रह की पहली तसवीर भी धरती पर भेज चुका है. मिशन में पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या मंगल ग्रह पर कभी जीवन रहा था? नासा के अभियान पर 3 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है. परसिवरेंस अब तक सबसे ज्यादा उन्नत रोवर है.
Perseverance Rover On Mars: मंगल ग्रह (Planet Mars) हमेशा से वैज्ञानिकों को अपनी तरफ आकर्षित करता रहा है. धरती के बाद मंगल को इंसानों की बस्ती के लिए मुफीद माना जाता है. माना जाता है कि लाल ग्रह मानव सभ्यता को शरण देने में सक्षम है. मंगल का वातावरण धरती से अलग है, इसके बावूजद वैज्ञानिकों की कोशिशें जारी है. आखिरकार नासा का परसिवरेंस रोवर मंगल की सतह पर पहुंच चुका है और लाल ग्रह की पहली तसवीर भी धरती पर भेज चुका है. मिशन में पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या मंगल ग्रह पर कभी जीवन रहा था? नासा के अभियान पर 3 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है. परसिवरेंस अब तक सबसे ज्यादा उन्नत रोवर है.