Loading election data...

Video : पारसनाथ बचाओ समिति का मधुबन में जुटान आज

पारसनाथ पर्वत यानी मरांग बुरु के अस्तित्व को लेकर मूलवासी व आदिवासी ने मोर्चा खोल दिया है

By Raj Lakshmi | January 10, 2023 3:40 PM

पारसनाथ बचाओ समिति का मधुबन में जुटान आज

मरांग बुरु पारसनाथ की लड़ाई तेज हो गई है. पारसनाथ पर्वत यानी मरांग बुरु के अस्तित्व को लेकर मूलवासी व आदिवासी ने मोर्चा खोल दिया है. पारसनाथ मरांग बुरु की रक्षा के लिए मरांग बुरु पारसनाथ बचाओ समिति मधुबन में महाजुटान कर आन्दोलन का शंखनाद करेंगे. झारखंड के अलावा बंगाल व ओडिशा के बुद्धिजीवियों का जुटान होगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. महाजुटान कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रशासन को जानकारी मिली है कि इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद सालखन मुर्मू, पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, विधायक लोबिन हेम्ब्रम एवं अन्य राजनीतिक दल के नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचेंगे. प्रशासन को सूचना है कि संथाल परगना, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर, कोल्हान एवंआस-पास के करीब 20 से 25 हजार लोग कार्यक्रम मेंभाग ले सकतेहैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि पारसनाथ बचाओ महाजुटान कार्यक्रम को लेकर मधुबन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से पूरे कार्यक्रम पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए सभा स्थल एवं रैली पर निगरानी रखने के लिए चार ड्रोन कैमरे और सभा स्थल की चारों तरफ एवं रैली में जाने-आने के क्रम में चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर दस सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. विधि व्यवस्था को लेकर कुल 13 मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है. महाजुटान में विशाल आम सभा का आयोजन किया गया है. आमसभा के बाद मधुबन मेंभव्य जुलूस निकालकर सरकार के विरुद्ध विरोध-प्रदर्शन भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version