पीएम मोदी की नई कैबिनेट के साथ हुई बैठक में कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष फोकस किया गया है.अभी देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उबरने की कोशिश कर रहा है इसलिए सरकार ने हेल्थ सेक्टर के लिए 23,123 करोड़ रुपये के इमरजेंसी पैकेज की घोषणा की है. कैबिनेट बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस संबंध में जानकारी दी. मांडविया ने कहा कि देश में 4 लाख से ज्यादा ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं. कोविड अस्पताल 163 से बढ़कर 4,389 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि पहले पैकेज का सही तरीके से इस्तेमाल हुआ है. बता दें कि अप्रैल 2020 में पहला पैकेज 15 हजार करोड़ का दिया गया था. देखिए पूरी खबर..
मोदी कैबिनेट का कोरोना पर वार,हेल्थ इमरजेंसी के लिए 23,123 करोड़ का पैकेज
पीएम मोदी की नई कैबिनेट के साथ हुई बैठक में कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष फोकस किया गया है.अभी देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उबरने की कोशिश कर रहा है इसलिए सरकार ने हेल्थ सेक्टर के लिए 23,123 करोड़ रुपये के इमरजेंसी पैकेज की घोषणा की है. कैबिनेट बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस संबंध में जानकारी दी. मांडविया ने कहा कि देश में 4 लाख से ज्यादा ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं. कोविड अस्पताल 163 से बढ़कर 4,389 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि पहले पैकेज का सही तरीके से इस्तेमाल हुआ है. बता दें कि अप्रैल 2020 में पहला पैकेज 15 हजार करोड़ का दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए