चीन पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक, पबजी समेत 118 चीनी एप बैन
भारत-चीन के बीच तनाव जारी है. एक तरफ एलसीए पर भारतीय सेना के जवानों ने चीन की चालबाजी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. दूसरी तरफ भारत के अंदर से भी चीन को जबरदस्त झटका लगा है. दरअसल, सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच भारत सरकार ने कई चीनी मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है. बताया जाता है कि इस बार सरकार ने पबजी समेत 118 और चीनी मोबाइल एप्स को बैन किया है. इसके पहले भी सरकार ने चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाए थे. कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने 59 एप को बैन किया था. जिसमें लोकप्रिय मोबाइल एप टिकटॉक भी शामिल था. एकबार फिर सरकार ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पबजी समेत 118 मोबाइल एप को निशाने पर लेते हुए उन्हें बैन कर दिया है. आईटी मिनिस्टरी की ओर से जारी आदेश के अनुसार PUBG के अलावा Baidu, APUS लॉन्चर प्रो जैसे एप को सरकार ने बैन किया है. बैन किए गए एप की लिस्ट में CamCard, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak भी शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि जून महीने में भारत सरकार ने टिकटॉक समेत कई चीनी एप पर बैन लगाया था. उस दौरान सरकार ने टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल एप पर डिजिटल स्ट्राइक की थी. जुलाई महीने में दोबारा चीन के 47 और एप को बैन लगा दिया गया था. इस बार भारत सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए पबजी समेत 118 एप को बैन करने का ऐलान कर दिया है. एप बैन करने के बाद सरकार ने कहा है कि सभी एप्स से देश की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा को खतरा पहुंच रहा था. मंत्रालय के मुताबिक ऐसी कई शिकायतें मिली थी जिसमें जिक्र था कि एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर कई मोबाइल एप हैं जो यूजर्स की सूचनाएं चुराते हैं. इसको देखते हुए सरकार ने ऐसे एप्स को बैन करने का फैसला लिया है.
भारत-चीन के बीच तनाव जारी है. एक तरफ एलसीए पर भारतीय सेना के जवानों ने चीन की चालबाजी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. दूसरी तरफ भारत के अंदर से भी चीन को जबरदस्त झटका लगा है. दरअसल, सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच भारत सरकार ने कई चीनी मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है. बताया जाता है कि इस बार सरकार ने पबजी समेत 118 और चीनी मोबाइल एप्स को बैन किया है. इसके पहले भी सरकार ने चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाए थे. कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने 59 एप को बैन किया था. जिसमें लोकप्रिय मोबाइल एप टिकटॉक भी शामिल था. एकबार फिर सरकार ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पबजी समेत 118 मोबाइल एप को निशाने पर लेते हुए उन्हें बैन कर दिया है. आईटी मिनिस्टरी की ओर से जारी आदेश के अनुसार PUBG के अलावा Baidu, APUS लॉन्चर प्रो जैसे एप को सरकार ने बैन किया है. बैन किए गए एप की लिस्ट में CamCard, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak भी शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि जून महीने में भारत सरकार ने टिकटॉक समेत कई चीनी एप पर बैन लगाया था. उस दौरान सरकार ने टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल एप पर डिजिटल स्ट्राइक की थी. जुलाई महीने में दोबारा चीन के 47 और एप को बैन लगा दिया गया था. इस बार भारत सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए पबजी समेत 118 एप को बैन करने का ऐलान कर दिया है. एप बैन करने के बाद सरकार ने कहा है कि सभी एप्स से देश की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा को खतरा पहुंच रहा था. मंत्रालय के मुताबिक ऐसी कई शिकायतें मिली थी जिसमें जिक्र था कि एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर कई मोबाइल एप हैं जो यूजर्स की सूचनाएं चुराते हैं. इसको देखते हुए सरकार ने ऐसे एप्स को बैन करने का फैसला लिया है.