Monsoon In Jharkhand: पूरे झारखंड में छाया मानसून

राजधानी रांची सहित झारखंड के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. सबसे अधिक तापमान पलामू का रहा. वहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेसि के करीब रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेसि के आसपास रहा.

By Abhishek Anand | June 29, 2024 6:23 PM
Monsoon In Jharkhand: पूरे झारखंड में छाया मानसून, 30 जून को पलामू समेत कई जिलों में भारी बारिश

Monsoon In Jharkhand-मानसून ने शुक्रवार को पूरे राज्य को कवर कर लिया. इसके असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने लगी है. 29 जून को पूरे झारखंड में बारिश का अनुमान लगाया गया है. झारखंड में संताल के रास्ते 21 जून को मानसून आया था. बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है. इस कारण निम्न दबाव भी बन गया है. इसका मूवमेंट उत्तर-पूर्वी दिशा में है. राजस्थान से भी एक निम्न दबाव बना हुआ है. यह मध्य प्रदेश होते हुए झाखंड से गुजर रहा है. इसका असर भी अगले कुछ दिनों तक होने की उम्मीद है. इसके अगले कुछ दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्से में बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने झारखंड के मौसम को लेकर जानकारी दी है कि 29 जून को झारखंड के करीब-करीब सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 29 को राज्य के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. 30 को पलामू के साथ-साथ चतरा, हजारीबाग, कोडरमा आदि इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. एक जुलाई को संताल परगना वाले इलाके में भारी बारिश का अनुमान है.

राजधानी रांची सहित झारखंड के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. सबसे अधिक तापमान पलामू का रहा. वहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेसि के करीब रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेसि के आसपास रहा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि बारिश के कारण तापमान और गिरेगा. अगले दो-तीन दिनों में राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि से भी नीचे जा सकता है

Exit mobile version